Surprise Me!

Ruckus Over Bus Booking For CET Exam In Hisar|हिसार में परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज,तोड़ी रेलिंग

2022-11-04 2 Dailymotion

#CETExam #Hisar #RoadwaysBus<br />हिसार में शुक्रवार को CET की परीक्षा के लिए बस बुकिंग को लेकर बवाल हो गया। यहां रोडवेज वर्कशॉप में बुकिंग के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां लड़के-लड़कियों के लिए एक ही लाइन बनाई हुई थी। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने युवाओं पर जमकर लाठियां भांजी। इस पर परीक्षार्थी भड़क गए और वर्कशॉप की रेलिंग तोड़ दी। ऐसे में CET की परीक्षा देने से एक दिन पहले परीक्षार्थियों को पुलिस के डंडे खाने पड़े। CET की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को है।

Buy Now on CodeCanyon